जल है एक अनमोल रत्न
इसे बचाओ करो यत्न
जल है प्रकृति की आन
जल से जीवों मे है जान
जल है जीवन का आधार
जल बिन सूना है संसार
जल है पंचभूतों का अंग
जल बिन जीवन हो जाये भंग
जल का जीवन में महत्व बड़ा
जल से ही संसार खड़ा
जल का नहीं कोई आकार
जल की महिमा अपरंपार
-योगेश कुमार 'पवित्रम'
सही कहा आपने…जल है तो ही जीवन है….
Nice write ………….
truly said …………..!!
Thanks all…………….