Life is a mixture of different shades..
“जिंदगी क्या है,
ये पानीपूरी की तरह है,
तीखी लेकिन स्वादिष्ट।
इसमें संघर्ष का तीखापन है,
लेकिन उसके बाद मिली ख़ुशी का मजा ही कुछ और है।
ये एक आइस क्रीम की तरह है,
मीठी लेकिन ख़त्म तो होनी ही है,
इसके हर पल का आनंद लेने का मज़ा ही कुछ और है।
ये इंद्रधनुष की तरह है,
कई रंगो का मिश्रण है,
हर हाल में जीने का मज़ा ही कुछ और है।”
By:Dr Swati Gupta
बिलकुल सही कहा है आपने ज़िन्दगी खट्टी-मीठी-तीखी है….एक भी स्वाद न हो तो बाकी के स्वाद की कीमत भी काम हो जाती. बहुत खूब….
आपका बहुत बहुत धन्यवाद।babucm