वादा करो………
फूल और खुशबू की तरह हम, संग रहेंगे सदा ये वादा करो
न होंगे जुदा एक दूजे से कभी, तुम मुझसे आज ये वादा करो !!
बसा लो हमको अपनी साँसों में
टूट न जाये डोर दिल के धागो से
बड़ी मुश्किल से मिलती है जिंदगी
इसे मोहब्ब्त से सजाने का वादा करो
फूल और खुशबू की तरह हम, संग रहेंगे सदा ये वादा करो
न होंगे जुदा एक दूजे से कभी, तुम मुझसे आज ये वादा करो !!
तुम शामिल कर लो मुझे भी उनमे
तुम्हारी मोहब्ब्त में हो रंग जितने
समेट कर मेरे सुख दुःख तुम सारे
जिंदगी रंगीन बनाने का वादा करो
फूल और खुशबू की तरह हम, संग रहेंगे सदा ये वादा करो
न होंगे जुदा एक दूजे से कभी, तुम मुझसे आज ये वादा करो !!
आया था एक मौसम पतझड़ का
लुट गया आशियाना मोहब्ब्त का
इस उजड़ी हुई दिल की दुनिया को
फिर अपने प्यार से बसाने का वादा करो
फूल और खुशबू की तरह हम, संग रहेंगे सदा ये वादा करो
न होंगे जुदा एक दूजे से कभी, तुम मुझसे आज ये वादा करो !!
माना के दुश्मन जमाना प्यार का
फिर भी दिल हुआ दीवाना यार का
दोस्ताने की हर एक महफ़िल को
मेरे दिल में सजाने का वादा करो ….!!
फूल और खुशबू की तरह हम, संग रहेंगे सदा ये वादा करो
न होंगे जुदा एक दूजे से कभी, तुम मुझसे आज ये वादा करो !!
!
!
!
प्रेम गीत : रचनाकार – डी. के. निवातियाँ [email protected]
मोहब्बत में इरादे और वादे का खूबसूरत गीत, बहुत अच्छे निवातियाँ जी !
रचना आपकी कसौटी पर खरी उतरे इससे अच्छा और क्या हो सकता है ……आपकी सराहना के लिए ह्रदय से धन्यवाद सर्वजीत जी …!!
nice song ……….. !!
बहुत बहुत धन्यवाद अनुज ……………!!
अचछी रचना है निवातिया जी ।
रचना पढ़ने और पसंद करने के धन्यवाद राजकुमार जी ……!!
Nice write. It’s music composition may finally set its beauty.
बहुत बहुत धन्यवाद शिशिर जी !! आपका विचार उत्तम है ………मगर क्या करे गायकी में हाथ तंग है !!.
डी के जी वादा करो………
ऐसे ही दिल को छूने वाले गीत लिखते रहोगे
बहुत खूब लिखा है
मनोज जी बहुत बहुत धन्यवाद …. आप लोगो से इसी तरह हौसला मिलता रहे ….हम अपनी कोशिशें बरकरार रखेंगे !! आपके प्रेम का आभारी !!