उ.प्र.; समस्या और समाधान —-
फैलता जाली का जाल फगवा हुआ बेहाल
और प्रशासन भी हुआ रेबीज रोगी है
यहाँ सुनवाई खास कौम जात की होती है
तंत्र ये कानून का भी आज भ्रष्ट भोगी है
हो चौरासी कोस चाहे हो गंगा बनारस की
हर जगह लाठियां ही खाए आज जोगी है
जन्मभूमि,गाय,गंगा,गीता, चाहे गायत्री हो
हर समस्या का समाधान एक योगी है
“योगी लाओ up बचाओ”
कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
9675426080
देवेन्द्र जी रचना में राजनितिक झलक दिखाई देती है …..!!
क्या करूँ सर उम्मीद है उसका तो समर्थन करना ही है
राजनीति से हमें दूर भी नहीँ होना चाहिए
ताकि हमें ये ना कहना पड़े कि नेताओं ने देश बर्बाद कर दिया