ईक दिल चाहिए
मोहब्बत करने के लिए ईक दिल चाहिए
आपके पास ना हो तो हमसे ले जाईये
प्यार भरा दिल है ये नफरत का कोई नाम नहीं
इश्क़ करना इसकी फितरत और कोई काम नहीं
जितना प्यार बाँटिये उससे दुगना पाईये
आपके पास ना हो तो हमसे ले जाईये
मोहब्बत करने के लिए ईक दिल चाहिए
प्यार करने के सबक सारे ये सिखलायेगा
मोहब्बत होती है क्या ये तुम्हें बतलायेगा
बात मेरी मान के ईक बार तो आजमाइये
आपके पास ना हो तो हमसे ले जाईये
मोहब्बत करने के लिए ईक दिल चाहिए
मोहब्बत नाम है खुदा का इसकी इबादत कीजिये
आशिक़ का दिल ना तोडिये प्यार वापिस दीजिये
जान भी अपनी दे दूँगा ईक बार तो फरमाईये
आपके पास ना हो तो हमसे ले जाईये
मोहब्बत करने के लिए ईक दिल चाहिए
लेखक : सर्वजीत सिंह
[email protected]
सुन्दर प्रेम गीत सर्वजीत जी
बहुत बहुत धन्यवाद मधुकर जी !
प्रेम को प्रोत्साहित करती खूबसूरत रचना अति सुन्दर सर्वजीत जी !!