लाभ कराये वो हमें
गलत करें उपयोग हम
दुहाई दे टीo वीo को
समय करें बरबाद हम |
पढना लिखना सब छोड़ दिया
बैठें उसके आगे
फिर जब फेल हो जाते हैं
खुद ही पछताते हैं |
शिक्षा से ज्ञान मिलता है उससे
अज्ञान दूर हो जाता है
उसका पालन करने से
हम सुखमय जीवन बिताते हैं |
घर बैठे हम सैर करें
और दुनियां के संग चलें
ख़बरें देता शिक्षा देता
और न जाने हमको क्या- क्या देता I
पल भर में दिल्ली दिखाता
पल भर में कलकत्ता
दूर- दूर की सैर कराता
अच्छे- अच्छे प्रोग्राम दिखलाता |
जो न देखा उसको दिखलाता
दुनियां भर की सैर कराता
हर देश की ख़बरों को
लाइव शो बनाकर दिखलाता |
सुंदर अभिव्यक्ति !!