नाम- ओमेन्द्र कुमार शुक्ल
पिता का नाम - श्री सुरेश चन्द्र शुक्ल
जन्म तिथि - १५/०७/१९८७
जन्मस्थान - जिला-भदोही ,उत्तर प्रदेश
वर्तमान पता - मुंबई,महाराष्ट्र
शिक्षा - इंटरमीडिएट तक की पढाई मैंने अपने गांव के ही इण्टर कॉलेज से पूर्ण किया,तदनुसार मै इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढाई खत्म करने के बाद मै नौकरी के सिलसिले में मुंबई आया तथा पुणे के सिम्बायोसिस कॉलेज से पत्राचार के माध्यम से म.बी.ए. की शिक्षा प्राप्त की .
साहित्यिक परिचय - वर्तमान में मै एक इ-कॉमर्स कंपनी में एक शाखा प्रबंधक के तौर पर काम कर रहा हु तथा साहित्य के प्रति गहरी रूचि होने के कारण अपने व्यस्त जीवन से कुछ क्षण निकाल पाना मुझे मेरी साहित्य की सेवा के प्रति और भी उत्साहित करती है |समाज में फैली कुप्रथाओं ,नागरिक कर्तव्यों की अनदेखी ,तथा देश में व्याप्त भ्रष्टाचार को प्रदर्शित करना तथा उसके खिलाफ आवाज बुलंद करना मेरी कविताओं की प्राथमिकता होती है |अपनी कविताओं के माध्यम से मै देश सेवा की ओर लोगो को प्रोत्साहित करने की कोशिश करता हु ताकि हम प्रत्येक भारतवासी एक श्रेष्ठ नागरिक का कर्त्तव्य निभाते हुए अपने देश को फिर से जगतगुरु का सम्मान दिलाये | आप मुझ से फेसबुक पे जुड़ने के लिए [email protected] पे request भेज सकते है |
One Response
Shishir "Madhukar"01/03/2016
शायद आपकी पीड़ा को अबकी बार का बजट कुछ सहजता दे. अच्छी रचना
शायद आपकी पीड़ा को अबकी बार का बजट कुछ सहजता दे. अच्छी रचना