ग़ज़ल ।दिवाने लोग आते थे ।
जवां साहिल हुआ तन्हा बिताने लोग आते थे ।
ग़मो से ठोकरें पाकर दिवाने लोग आते थे ।
भले हो दर्द की नौबत मग़र मगरूर थे काफ़ी ।
किये जो इश्क़ में वादे निभाने लोग आते थे ।
दवा-ऐ-दर्द के ख़ातिर मुसाफ़िर वक्त के मारे ।
मिले हर एक ज़ख्मों को दिखाने लोग आते थे ।
खफाई, खौफ ,तन्हाई, जुदाई ,बेकसी लेकर ।
होने रूबरू दिल के बहाने लोग आते थे ।।
इशारे हुश्न भर साकी छलक जाते थे पैमाने ।
छोड़ दुनियां के रंजोगम मयख़ाने लोग आते थे ।
मग़र हालात के चलते वीराना हो गया साहिल ।
लुटी है प्यार की दुनिया ,लुटाने लोग आते थे ।।
दरिया भर गया “रकमिश” बहे जो प्यार में आँसू ।
छुपाकर अश्क़ की लहरें नहाने लोग आते थे ।।
©रकमिश सुल्तानपुरी
नाकाम-ए-मोहब्बत मे,मीली रुसवाइयां जिन्हे,
मिटाने दर्द की वो तासीर,दीवाने लोग आते थें…
क्या बात है बहुत ही खूब लिखा है आपने…..