प्रभु डूबते का सहारा
मेरी नाव लगाव किनारा ,
तू हीं पतवार तू हीं धरा
तू हीं है जगत का सहारा ,
तेरे सामने मैं सब हारा
प्रभु डूबते का सहारा ,
तू हीं माता-पिता भाई-बंधू
तू हीं सखा पति-पत्नी का प्यार ,
तेरे सामने सभी लाचार
प्रभु डूबते का सहारा ,
तू कहाँ-कहाँ विराजे ,
कशी काबा येरूसलम में साजे ,
लोग मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च
कहाँ-कहाँ भागे ,
मृग मरीचका पाछे छूटा इनका आगे
प्रभु डूबते का सहारा ,
कहें नरेन्द्र जागो इंसान
अपने अंदर झाको बनो महान ,
प्रभु हैं प्रकाश इनका पुंज है
तेरे अंदर विराजमान ,
प्रभु डूबते का सहारा
मेरी नाव को लगाव किनारा।
प्रभु डूबते का सहारा
मेरी नाव लगाव किनारा ,
तू हीं पतवार तू हीं धरा
तू हीं है जगत का सहारा ,
तेरे सामने मैं सब हारा
प्रभु डूबते का सहारा ,
तू हीं माता-पिता भाई-बंधू
तू हीं सखा पति-पत्नी का प्यार ,
तेरे सामने सभी लाचार
प्रभु डूबते का सहारा ,
तू कहाँ-कहाँ विराजे ,
कशी काबा येरूसलम में साजे ,
लोग मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा चर्च
कहाँ-कहाँ भागे ,
मृग मरीचका पाछे छूटा इनका आगे
प्रभु डूबते का सहारा ,
कहें नरेन्द्र जागो इंसान
अपने अंदर झाको बनो महान ,
प्रभु हैं प्रकाश इनका पुंज है
तेरे अंदर विराजमान ,
प्रभु डूबते का सहारा
मेरी नाव को लगाव किनारा।