उसकी हंसी ढूँढने की कोशिश
किया थोरी देर पहले
अंदाजा न मिला कि
वह मुझसे ही खफा हो गयी।
कोयल की वाणी में आज
कड़वे की प्याली लग गयी
ढूँढने चला जो साथ उसका
वह मुझसे ही खफा हो गयी।
यारी की दुनियां आज खत्म
तबाह तो पहले ही हो गयी
ढूँढने चला जो उसे, उसमे
वह मुझसे ही जुड़ा हो गयी।
पहले से थी नाराजगी मुझसे
या अभी कुछ कर गया
आज वह मुझसे कह गयी
कुछ ज्यादा ही हो गया।
कुछ ज्यादा ही हो गया।
-संदीप कुमार सिंह ।