दुनिया से लड़ने की फुर्सत कहाँ है,
जब से हूँ खुद से ही लड़ रहा हूँ मै।
भीतर मेरे गुनाह का तूफ़ान है शायद कोई,
हर रोज जिसके ज़ोर से बच रहा हूँ मै।
मक़सद नहीं है जन्नतों की शान को पाना,
इंसान को पाने के लिए जी रहा हूँ मै।
……………देवेंद्र प्रताप वर्मा”विनीत”
नाम-देवेंद्र प्रताप वर्मा
पिता का नाम- श्री राम करन वर्मा
जन्म तिथि-01/01/1987
जन्म स्थान-ग्राम-रत्नाकर पुर, तहसील पट्टी प्रतापगढ़
स्थायी पता-229 A/3 A प्रीतम नगर जयंतीपुर इलाहाबाद
कार्य/पद- सहायक अभियंता,उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निगम लिमिटेड
शौक-कविता एवं गीत रचना