About The Author
नाम : ललित निरंजन
जन्म तिथि: ५ जुलाई १९४३
शैक्षणिक योग्यता : इंजीनियरिंग स्नातक (सिविल) (१९६४)
मैं मूलतः फारबिसगंज (अररिया जिला) बिहार का निवासी हूँ, मेरे पिता जी का नाम स्व: डॉ अलख निरंजन है,
मैं, एक पूर्व सैनिक पदाधिकारी रह चूका हूँ, बिहार एवं झारखण्ड सरकार में मुख्य अभियंता के पद से २००१ में सेवा निवृत हुआ हूँ I कविता लेखन में रुचि रही है
प्रारम्भ से रही है, अब तक ३० से ज्यादा कवितायेँ लिख चूका हूँ ।
कविता लेखन के अतिरिक्त कहानी एवं उपन्यास लेखन में मेरी रुच रही है । मेरी एक कहानी "नहीं वह गंगा ही था" कथाबिम्ब के वर्ष २०११ के जुलाई - सितम्बर
अंक में प्रकाशित हो चुकी है,, एक अन्य कहानी "काश वो लम्हे" (संस्मरण) संवदिया हिन्दी पत्रिका अप्रैल-जून २०१२ के अंक में प्रकाशित हो चुकी है, अन्य दो
कहानियां प्रकाशन की प्रतीक्षा में है I
मेरा एक उपन्यास "क्या तलाश है" प्रकाशित हो चुका है , यह उपन्यास मुंबई शहर में "लिव इन "रिलेशनशिप" की समस्या पर आधारित है ।
सम्प्रति मैं मुंबई में रहता हूँ,
मेरा पता
ऍफ़/१, २०१, क्रिस्टल एपार्टमेंट
सुंदरवन काम्प्लेक्स, लोखंडवाला
अँधेरी वेस्ट , मुंबई , ४०००५३
दूरभाष: ०२२ २६३७४६८३, मोबाइल: ९९३०१०७००२
ई मेल [email protected]
एक अच्छी रचना के लिए धन्यवाद।
ह्रदय की गहराई को छूती.. लघु शब्दों में विस्तृत गाथा का वर्णन बहुत भावपूर्ण ढंग से पेश किया !!
इसके लिए आप बधाई के पात्र है ललित जी !!