फैला हुआ हैं पंख,
हवा का झोका तो आने दो,
हमें भी भरना हैं उड़ान,
तेज हवा का झोका तो आने दो….
न मिलेगी चेहरे पे शिकन,
सिर्फ मिलेगी खुशियाँ बस,
हमारा मौका तो आने दो,
तेज हवा का झोका तो आने दो….
दुनिया हो जाएगी छोटी,
एक उड़ान तो भरने दो,
सर उठाकर देखोंगे हमें बस,
हमारी पहचान तो आने दो,
तेज हवा का झोका तो आने दो….
आँखो में मिलेगी जीत की खुशियाँ,
जुबाँ पे मिलेगी उन्नति का कारवाँ
मंजिल के रास्ते हो जाएगे छोटे,
हमारी खुशबू मिलेगी जहाँ-तहाँ,
बस गर्व से हमारी शान तो आने दो,
बस तेज हवा का झोका तो आने दो।
@md.juber husain
मेहनत और लग्न में इतनी ताकत होती है कि वह हर ” हवा का झोंका ” अपनी ओर मोड़ लेती है ।आने वाली पीढी़ पर हमें गर्व है । All the best.
Yes….har kisi me ek sachi lagan ho to vo har jhoka ko jhela kar apni manjil ko paa sakta hai….