वो कहती हैं कितनी बार याद करते हो हमें एक दिन मैं
पगली को कैसे बताएं दिल धड़कता है कितनी बार पूरे दिन मैं
वो कहती हैं कितना प्यार करते हो तुम मुझसे
मैंने कहा जितना प्यार करती है हर धड़कन दिल से
वो कहती हैं कब तक प्यार करोगे यूहीं तुम मुझसे
मैंने कहा जब तक रहेगी धड़कन इस दिल मैं
लेखन=गौरव परिहार
अपने प्रेम पर अच्छा लिखा है आपने
धन्यवाद……..
Bhosssyaaan
daaarrrr!!!!
Bahut aachchi rachna
धन्यवाद…………
प्रेम का सुन्दर प्रस्तुतिकरण !!
धन्यवाद निवातियां जी
achichi rachna..
धन्यवाद ओमेन्द्र जी