मेरे देश की शान है, मेरा तिरंगा
हम सभी की जान है, मेरा तिरंगा
शौर्य की गाथा को गाता, मेरा तिरंगा
इतिहास कुर्बानी का कहता, मेरा तिरंगा
देशभक्तों का बसन है, मेरा तिरंगा
शहीदों का कफ़न है, मेरा तिरंगा
अपना परचम सदा यूँ ही लहराता रहेगा, मेरा तिरंगा
अपनी संस्कृति सौरभ से विश्व को यूँ ही महकाता रहेगा, मेरा तिरंगा
हिमालय सा झुक नहीं सकता कभी , मेरा तिरंगा
प्रगति पथ पर रुक नहीं सकता कभी, मेरा तिरंगा
विश्व को शान्ति का सन्देश देता, मेरा तिरंगा
अनेकता में एकता के बीज बोता, मेरा तिरंगा
देश भक्ति की भावना पर बल सुंदर रचना !!
Good ecpression of national feelings