अजीब रंगत है मेरे यार की
जिसे देखकर सारा जहां रंगीन नजर आता है !
जब तक न हो दीदार ऐ यार के,
इस बेताब दिल को भला कहा चैन आता है !
तुम ही अब दिल की धड़कन,
अब तो तेरे बिना ये शरीर बे जान नजर आता है !
ऐ रब ये बता ऐसी क्या बात है उसमे,
जिसके बिना अब संसार भी वीरान नजर आता है !!
!
!
!
——:: डी. के. निवातियाँ ::——
वाह क्या बात है.चंद पंक्तियों में दीवानापन व्यक्त कर दिया आपने
हौसला अफजाई के लिए शुक्रिया !!
खुबसूरत अभिव्यक्ति …….
हौसला अफजाई के लिए शुक्रिया !!
बहुत खूब धर्मेन्द्र जी.
शुक्रिया अमिताभ जी !!