माना विरोध एक अधिकार है
लोकतंत्र का एक औजार है
इसका सही और सटीक इस्तेमाल करें
बेवजह का राग न छोड़े ,
विरोध का भी आज गजब अफसाना है
इसके भी लोग दीवाना है
विरोध में लोग अपना वैभव नहीं छोड़ते
न ही एक दिन का उपवास हैं करते,
कौन , किसका, किस लिए विरोध कर रहा
ए भी तो दिखाई दे
साहित्यकारों का विरोध
साहित्य में भी तो सुनाई दे ,
समर्थन से जो कली नहीं मिला
विरोध से आज वो फूल खिला
विरोध में जो लोग, आज पुरस्कार लौटा रहे
पाने से ज्यदा लौटाने में नाम पा रहे ,
विरोध से विकाश नहीं हो सकता
सुझाव, सहयोग , जन जागृति ही रास्ता खोल सकता
नरेन्द्र विरोध का आज अपना ही क्रेज है
लोग सोच रहे इसी में रेज है।
वर्तमान परिस्थियों से गुजर रहे समाजिक परिदृश्य का सटीक चित्रण कर आइना दिखाने का सफल प्रयास किया है आपने … बहुत खूब !!
अच्छा व्यंग किया है आजकल के ड्रामे पर
आप लोगों के विचार एवं समर्थन के लिए धन्यवाद ।