कुछ पल के लिए मेरे पास रहो,
धड़कन की तरह मेरे साथ रहो |
जीवन है मेरा काँटों से भरा,
फूलो की तरह मेरी मुस्कान बनो ||
कुछ पल …………………………
कहते है जो मुझको अपना,
छोड़ मुझे वो जाते है |
जाने वाले जाते है,
ठहरो जरा तुम मेरा गीत बनो ||
कुछ पल ………………………….
– सोनिका मिश्रा
Bhavna Yakut Karne ka sunder prayaas
साथी की पुकार ………
सुंदर शब्द संयोजन …………..बधाई
Very nice ,Sonika
सुन्दर अभिव्यक्ति !!