मुझको मेरा हक दो पापा
बहुत कुछ कर दिखलाऊँगी !
लेने दो खुली हवा में सांसे
बेटे से ज्यादा फर्ज निभाऊंगी !!
मुझको मेरा ……………… कर दिखलाऊँगी !!
उड़ने दो किसी पतंग के जैसी
आसमान को छुकर आउंगी !!
क्यों डरते हो हैवानी दुनिया से
अकेली सब पर भारी पड़ जाउंगी !!
मुझको मेरा ……………… कर दिखलाऊँगी !!
माना डगर कठिन बहुत है
मंजिल तक फिर भी जाउंगी !
मुझ पर करो भरोस तुम
कभी न दुःख पहुँचाऊँगी !!
मुझको मेरा ……………… कर दिखलाऊँगी !!
करो हौसले मेरे बुलंद तुम
अधूरे सपने पूरे कर दिखलाऊँगी !
मत आंको कम मेरी ताकत,
संतान का हर फर्ज निभाऊंगी !!
मुझको मेरा ……………… कर दिखलाऊँगी !!
समझा देना मात मेरी को
जिसने नारी का हर दुःख झेला है
रखे हौसला अब दिन दूर नही
जब तुम दोनों का सम्मान बढ़ाउंगी !!
मुझको मेरा ……………… कर दिखलाऊँगी !!
आएगा कभी वक़्त बुरा भी,
हर सुख दुःख में साथ निभाऊंगी !
नहीं बनूँगी कमजोर कड़ी मैं,
अपने घर की ताकत बन जाउंगी !!
मुझको मेरा ……………… कर दिखलाऊँगी !!
शान हूँ अपने बाबुल की
कभी न नीचा दिखलाऊँगी !
खेले गर कोई मेरी आन से,
रूप दुर्गा चंडी का भर जाउंगी !
मुझको मेरा ……………… कर दिखलाऊँगी !!
मुझको मेरा हक दो पापा
बहुत कुछ कर दिखलाऊँगी
लेने दो खुली हवा में सांसे
बेटे से ज्यादा फर्ज निभाऊंगी !!
!
!
!
[[_______डी. के. निवातियाँ _________]]
Very very nice and touching poem for daughters.
आपका हार्दिक आभार !!
very very nice aapka tahe dil se sukriya
MUKESH CHOUHAN 9057389073
आपका हार्दिक आभार !!
bahut sundar ……poem for daughters
आपका हार्दिक आभार !!
Really… Hart touching line …..very nice
आपका हार्दिक आभार !!
ati sunder. pukar. man ko josh se bhar gai.
शुक्रिया surendra gupta. जी !!
So much beautiful poem in Hindi.
रचना पसंद करने के लिए धन्यवाद !!
Very very nice. Aapka tehe dil se sukriya.
तहदिल से शुक्रिया आपका ।
I like it
तहदिल से शुक्रिया आपका ।
bahut sundar rachana
sadhuwad
तहदिल से शुक्रिया आपका ।
bahut khubsurat rachna
तहदिल से शुक्रिया आपका ।