तपन के इस दुर्भिश में , वो अमृत की तरह छलकती रही ।
निभा कर साथ हवा का वो, निश्छल पथ से बहकती रही ।
ले आगोश में उस निरंकुश सूरज को,
नए अहसास सी वो मन में महकती रही ।
टपक पड़ी सुकून की बुँदे मेरे मुख मंडल पर ,
मोतियो की तरह वो दमकती रही ।
देकर नई जिंदगी नए अहसास दुनियां को
“वो बारिश की बुँदे” मटक मटक कर नव योवन सी
मदमस्त पल पल आसमाँ से बरसती रही।
हिन्दी साहित्य वार्ट्सअप ग्रुप मे आप का स्वागत है ….
ज्वाइन के लिये ९१५८६८८४१८ पर आप का मोब. न. दे …
बारिश की खूबसूरती का खूबसूरत चित्रण