फूल खिले जो गोद में तेरी
संसार में उसकी खुशबु फैले
ईश्वर का वो प्रेम हो उस पर
पाया हो ना जो किसी ने पहले.
इस धरती पर आते ही उसके
सुख शांति की हो बरसात
प्रेम, योग, भक्ति, शक्ति के
सारे गुण हों उसके साथ.
बनें वो इस मानव जाति की
गौरवपूर्ण अमूल्य धरोहर
तपते जीवन को छाँव दे ठंडी
बनें वो ऐसा प्यारा तरुवर.
देख के उस के मुख की आभा
उजले हो जाए मन मैले
फूल खिले जो गोद में तेरी
संसार में उसकी खुशबु फैले.
शिशिर “मधुकर”
nice madhukar ji
धन्यवाद दुष्यन्त