चल रहा इस देश में,
हर तरफ भ्रष्टाचार, आओ
आज हाथ मिलायेँ यार,
करे नव भारत का निर्माण ।
हिन्दू मुस्लिम आज बनो दीवार,
हाथ मिलाकर उठाएंगे भार,
कर न पाएँ हमपे अब,
कोई भी अत्याचार,
उखार फेंकेंगे इस देश से, हम
भ्रष्टाचार-भ्रष्टाचार ।
हिन्दू-मुस्लिम संग खड़े,
करे देश की रखवाली,
भ्रष्टाचार न बंद हुये तो,
हो जाए देश यह काली।
-संदीप कुमार सिंह।
भ्रष्टाचार दूर दूर तक भगाने की सोचिए
हिन्दू- मुस्लिम एकता कराने की सोचिए |
हॉवे ना अत्याचार समझाने की सोचिए
सभी वन्दे हैं अपने बताने की सोचिए ||