हे भगवान !
दिल से पहली बार
निकली है ये बात,
दिल मे है श्रद्धा
और मन मे है विश्वास,
खुदा तुम्ही हो
तुम्ही हो भगवान,
बुद्धि देना हमे
जो आएं है तुम्हारे पास।
हे भगवान!
जिंदगी के हर मोड़ पे
करूँ मई कुछ ऐसा काम,
दूसरे को खुसिया दूँ
बस हो तुम्हारा नाम,
दिल मे है श्रद्धा
और मन मे है विश्वास,
बुद्धि देना हमे
जो आएं है तुम्हारे पास।
हे भगवान !
-संदीप कुमार सिंह।
हां भगवान, सदबुद्धि की बहुत कमी हो गई है हम मानवों में ।please —