माखन चोर नन्द किशोर, जन्मे मथुरा धाम l
पाप से मुक्ति, दिलायेंगे घनश्याम ll
अजर अमर हूँ इसका कंस को, था बड़ा अभिमान l
कंस का अंत करने, जन्मे कृष्ण भगवान ll
बहिन देवकी-वसुदेव को , कंस ने बंदी बनाया l
देवकी से जन्मे, शिशु का वध करवाया ll
देवकी पुत्र रूप में कान्हा, जब धरती पर आये l
वसुदेव ने ,कान्हा के प्राण बचाये ll
मथुरा जन्म लिया कान्हा ने ,पले-बड़े गोकुल धाम l
पाप से मुक्ति ,दिलायेंगे घनश्याम ll
यशोदा का लाड़ला कान्हा , माखन चोर कहलाये l
बंसी की धुन पर, गोपियाँ नाच दिखाये ll
गोकुल की रक्षा खातिर , पर्वत गोवर्धन उठाया l
शेष नाग के फन पर , नाच दिखाया ll
वध कर कंस का कान्हा ने ,मथुरा को मुक्त कराया l
छुड़ा के माँ-बाप को, बेटे का फर्ज निभाया ll
माखन चोर नन्द किशोर, जन्मे मथुरा धाम l
पाप से मुक्ति, दिलायेंगे घनश्याम ll
कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा, राधे कृष्ण, राधे कृष्णा ….
कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा, राधे कृष्ण, राधे कृष्णा ….
अनीति पर नीति की विजय का सन्देश नंदलाल जी के माध्यम से धन्यवाद