रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले
रोटी जली
कपड़े फटे
मकान गिरा।
नई सुबह की तलाश में
रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले
रोटी बासी
कपड़े चिंधी
मकान मलबा-सा।
नई सुबह की तलाश में फिर
रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले
रोटी सपने में
कपड़े कूड़े में
मकान फूटपाथ का।
नई सुबह की तलाश में फिर एक बार
रोटी कपड़ा और मकान
तीनों मिले
रोटी श्राद्ध में
कपड़े कफन में
मकान कब्र का।
—– भूपेन्द्र कुमार दवे
00000
बहुत बढिया !!