मेरे परिवार की बगिया
अापसी प्यार एवं स्नेह
से लहलहाया, हर्षाया
खिला एक नन्हा प्रसून।
पुत्र के आगमन पर
खुश हुए सभी,
दादा-दादी,पापा,चाचा
मामा एवं नाना-नानी
खुश तो थी मैं भी बहुत
परंतु,
मन में उठी एक कसक
काश्
होती एक पुत्री भी मेरी।
तीन साल बाद
फिर से मेरी गोद भरी
इस बार आंचल में मेरी
आई एक नन्ही परी।
गोल-मटोल व कोमल ऐसी
जैसे गुलाब की हो पंखुरी।
धन्य हुई पाकर उसे,
मेरी हुई वह आस पूरी।
बहती हुई जल धार जैसी
पैनी शब्द प्रहार तेरी
निर्मल एवं सुंदर
जो छेड़ दे मन का समुंदर
Welcome to Hindisahitya .
great work…