मन के आँचल में कोई दाग ना हो,
तो दिल का आइना भी साफ़ है …
गुनाह का एहसास वक़्त पे हो जाये,
तो ईश्वर के दर पे वो गुनाह माफ़ है …..
क्यूंकि वक़्त एक कीमती जेवर है….
वक़्त के कारण किसी के पास नरमी ,
तो किसी के पास तेवर है ……
पर वक़्त मौसम के जैसा है ….
जाड़े और गर्मी की तरह ,
वो भी बदलता है…..
वक़्त को बेवक़्त बर्बाद ना करो ,
इस जेवर से कोई नहीं अनजान है…..
वक़्त का कभी अच्छा तो कभी बुरा अंजाम है …
ज़िंदगी की किसी भी लड़ाई के लिए ,
वक़्त हमारे लिए भगवान है………
हमरे लिये भगवान की जगह हमारे लिये वरदान है !
अगर ये लिखते तो और अच्छा लगता !!!
पर जो भी लिखा आपने अच्छा लगा !!!!!Gf
okk……thanku
waqt ko bhagwan se compare kiya hai..bcoz jaise bhgwan ruth jate hai apne bhakton se galti karne pe…thik waise hi waqt ke durupyog pe wo bhi ruth jata hai……mere anusar Hum GOD nd Time dono ke liye bhakt huye….aisa mera sochna h Anuj Ji……
OK as you like
मन में जिस अनुभूति को लेकर आपने जैसा भी लिखा बहुत सुंदर हैं ।
वक्त भगवान है तो यह गाना खूब याद आता है
अरे भाई जरा देख के चलो ऊपर भी नीचे भी आगे भी पीछे भी
नज़र भटकी कि भविष्य की दिशा का कोण भी बदला