क्या है आतंक
कौन है आतंकवादी
यक्ष प्रश्न का उत्तर
बता दो मेरे साथी ,
कौन है यह
कहाँ से यह आता
कौन है इसका
अधिष्ठाता निर्माता ,
क्या इनका धर्म
क्या इनकी जाती
यक्ष प्रश्न का उत्तर
बता दो मेरे साथी ,
सभी इसे मिटा रहे
फिर ए कहाँ से आ रहे
दाद खाज खुजली
ऐ कैसे फैला रहे ,
सभी इसे नष्ट करने का
इच्छा व्यक्त हैं करते
फिर क्या ऐ अपना जड़
आकाश पाताल में हैं धरते ,
अगर आप इस यक्ष प्रश्न का
उत्तर नहीं ढूंढोगे
सच कहता हूँ
मानव मानवता से हाथ धो दोगे।
बहुत अच्छे नरेंद्र जी !!
धन्यवाद श्रीमान