मेरी बर्बादी में कल तुम भी तो शामिल थे
दुश्मनों की आबादी में कल तुम भी तो शामिल थे
वाह तुम गवाह हो गए उस मजलूम की तलाक पे
कल इनके ही शादी में तुम भी तो शामिल थे
देख लोग फिर खूं पीने लगे है दूजे का शहर में
इस खूंखार आॅधी में तुम भी तो शामिल थे
सियासत तुमने धरती को लाल लाल कर दिया है
इस नफरतों की वादी में तुम भी तो शामिल थे
कल हमने तुम्हे देखा था गलियों में मत माॅगते
हाॅ लिबास-ए- खादी में तुम भी तो शामिल थे
एक नया युग एक नया मुल्क बनाना था तुम्हे
कल विकास की मुनादी में तुम भी तो शामिल थे
Wahh bahut achhe
aabhar anuj tiwari ji