- कुछ कट गयी कुछ कटना अभी बाकी है
जिंदगी में इम्तिहान कुछ अभी बाकी हैकुछ हासिल है कुछ करना अभी बाकी है
वक़्त से दो दो हाथ करना अभी बाकी हैजो बैठे है उदास आँगन की देहलीज पर
खुशियाँ बटोरना उनके लिए अभी बाकी हैयूँ तो कभी की खत्म हो जाती ये जिंदगी
मगर कुछ लोगो में ईमान अभी बाकी हैहसरते तो बहुत जमाने की रीत अपना लूँ
मगर जमीर से इज़ाज़त मिलना अभी बाकी हैदिया मौका अपने जहाँ की सैर कराने का
उस परमात्मा से साक्षात्कार अभी बाकी है !!डी. के निवातियाँ [email protected]@@