-
कैसे हो पहचान अपने पराये की यंहा !
लोग एक चेहरे पे कई नकाब रखते है !!दिलो में उठता दहकते अंगारे का शैलाब !
लबो पे दिखावे की झूठी मुस्कान रखते है !!बरपा लो जी भर के सितम दीवाने पर !
हम भी तुफानो से लड़ने का शौक रखते है !!कैसे मिटा पाओगे यादो को इस दिल से !
वफ़ा की मसाल सीने में जला के रखते है !!चिराग जान कर बुझा न पाओगे “धर्म” को !
हम भी घर में अपने कई आफ़ताब रखते हैं !!!
!
!डी. के. निवातियाँ [email protected]@@