==नन्ही गुडिया==
मीठी गोली की सी पुडिया !
वो नन्ही सी प्यारी गुडिया !!
नीरव आगन की किलकारी ,
वो नन्ही सी जान हमारी ,
दादी की आशाइसे,
दादा जी की राजदुलारी !
पावन मनभावन ये रैना ,
कितनी सुन्दर प्यारी है ना ,
खुशियो से किलकारी मारे
नीलू के आन्चल पे मैना !
वो बलखाकर कुछ हकलाकर ,
बाते करती जब तुतलाकर ,
बडा हसीन वो आन्गन अपना
जिसमे चलती वो लन्गडाकर !
मेरे घरौन्दे की एक चिडिया !
वो नन्ही सी प्यारी गुडिया !!
( अनुज तिवारी “इन्दवार” )