ना जाने अब कहा गई वो
दिल को मेरे भा गई वो
दिल को मेरे भा गई
उसकी यदे सता गई…..
अब उसकी यदे सता गई !!
कितनी सुन्दर कितनी न्यारी ,
आखे उसकी प्यारी-प्यारी !
तन्हा-तन्हा मेरे दिन है ,
ऐसी हालत उसके बिन है !
ऐसी हालत उसके बिन है !!
दिल पे मेरे आ गई वो,
दिल को मेरे भा गई ……!
उसकी यादे सता गई,
अब उसकी यादे सता गई !!
चहरा उसका लाल गुलाबी
चाल है उसकी मस्त शरावी !
देखे जब आखे मेरी उसको,
दिल तडफे बाते करने को !
दिल तडफे बाते करने को !!
दिल का चैन चुरा गई वो ,
दिल को मेरे भा गई ,
दिल को मेरे भा गई ……!
उसकी यदे सता गई
अब उसकी यादे सता गई !!
(Anuj Tiwari)