।। कट गये ।। हाइकू।।
कृपया कविता पड़कर कमेन्ट में यह सुझाव दे कि क्या यह एक अच्छी हाइकू है की नही ।।
मैं सीख रहा हू ।।
सुझाव जरूर दे ।।।।
****
कट गये है
कितनी फसलो में
यादो के दिन ।।1।।
झर गये है
आँशू बेबस थे
पतझड़ में ।।2।।
रह गयी है
फिर भी उम्मीद
रहने तक ।।3।।
****