About The Author
जिंदगी के करियर की शुरुआत एक कूरियर कम्पनी में साइकिल से डाक बांटने वाले लड़के के रूप में वर्ष 1995 में की . जन्म १९७८ जिला अलीगढ में हुआ . लगभग 5 साल तक मधुर कूरियर अलीगढ में डाक बितरण कार्य करते -२ सिटी ब्रांच मेनेजर का कार्य भी किया .मैथमेटिक्स विषय से डी. एस. कॉलेज अलीगढ से वर्ष 2000 में MSc टॉप किया तदोपरांत वर्ष २००३ में दयालबाग यूनिवर्सिटी आगरा से बी.एड. प्रथम श्रेणी में किया .
वर्तमान में उ.प.सरकार के टेक्निकल एजुकेशन बिभाग में एक राजपत्रित अधिकारी के पद पर कार्यरत हु . शेरो-शायरी,गीत ,ग़ज़ल एवं चित्रकला व् मूर्तिकला में विशेष रूचि है .