चल मेरे मीत चल कहीं गुनगुनाएँ
आजा आज हम एक दूजे के हो जाऐं
आज हम 12 बजे प्रेम गीत गाऐं
चल माय डियर न्यू ईयर मनाऐं
न्यू ईयर पार्टी मे डी. जे जब आयेगा
कान के पर्दों में संगीत गाएगा
बीयर सीयर तो मैं नहीं पीता हूं
तू साथ है तो आज यूं ही मजा आयेगा
देख – देख दिल मेरा धडक रहा है
तुझे देख – देख कुछ -कुछ हो रहा है
तेरी जो ये शोर्ट शर्ट खिसक रही है
दिल मेरा धीरे धीरे मचल रहा है
मैं जानता हूं तू मेरे साथ आयेगी
आज तू सब कुछ खुलेआम गाएगी
तू आज जब तेरी अदा दिखलाएगी
मा कसम तू मुझपे बिजली गिराऐगी
आज मत रोक तू मुझे कुछ करने से
मेरी पार्टी आज यूं ही बन जायेगी
आज मत रोक डार्लिंग आज ही मौका है
मस्ती की दुनिया अब मुझपे चढ जायेगी
तू और मैं जब आज मिल जायेंगे
कसम से जन्नत खुद झुक जायेगी
सुबह उठकर जो तू अपने घर जायेगी
तेरी हालत रात की याद दिलायेगी
अब देर ना कर घर पे कर बहाना
गौरी अब इस सजना के पास आना
आकर के दिल से यूं दिल तो मिलाना
तेरा प्रेम आकर अब मुझ पे बरसाना
तू आएगी सुन समा साथ आयेगा
तेरे साथ मेरा मन मस्ती मे गाएगा
तू नही आई तो डियर सुन
फिर से ये कालिदास मेघदूत बनाएगा
आजा तुझे बुलाऊं अब सुन भी ले हियर
आइ लव यू माय डियर हैप्पी न्यू ईयर
कवि विनय भारत
संभोग शृंगार केवल युवाओं के लिये
काशी अवध पुकार हुआ है ,कण कण में ललकार हुआ है | प्यार लुटाने आए है ,जन -जन मै सत्कार लिया है|| भारत भारत मित्र देश है ,सद्भाव प्रेम का नारा है |
शांति -शांति उद्घोषः अपना है,विश्वास सदा मै ढाला है| |श्रद्धा औ विश्वास मै पलकर , नव वर्ष २०१५ मनाते है |
आप क दिल उल्लास उमंग ,सुखमंगल गुनगुनाते हैं ||