बच्चों आज जो आपने सफलता पायी है
उसके पीछे आपकी लगन
और आपके माँ बाप का प्यार ही है
जो आज आपकी मेहनत रंग लायी है ll
देर रात तक पढ़ाई करते समय
जब भी थकान से तुम्हारी आँखे डगमगाती है l
माँ तुरंत तुम्हारे लिए एक कप चाय का पयाला लाती है ll
सुबहे स्कूल के लिए जहाँ वो तुम्हारा लंच लगाती है l
वहीं स्कूल से आने पर वो तुम्हें गर्मागर्म खाना खिलाती है ll
पिताजी के होते हुए जहाँ तुम्हें फीस की चिंता नहीं सताती
वहीं तुम्हारी छोटी-छोटी माँग पल-भर में पूरी हो जाती ll
माँ-बाप के लिए आशा की किरण हो तुम
और उनकी उम्मीदों का हो तुम सहारा l
अगर ऐसे ही मन लगाकर पढ़ोगे बच्चों
तभी मिल पायेगा तुम्हारी उम्मीदों को किनारा ll
माँ-बाप से भी में एक बात कहना चाहता हूँ की
हर कोई बच्चा फर्स्ट नहीं आ सकता l
हर कोई बच्चा खेल में नहीं जा सकता ll
हर कोई बच्चा डॉक्टर नहीं बन पायेगा l
हर कोई बच्चा काग़ज़ पर चित्र नहीं उखेर पायेगा ll
हर किसी बच्चे के अंदर एक प्रतिभा समायी है l
अब आपकी,बच्चे की प्रतिभा को पहचानने की बारी आई है ll
विश्वास करो अगर बच्चे को उसकी प्रतिभा के अनुकूल
आगे बढ़ने में उसे आपका साथ मिल जायेगा l
तो सफलता की उचाईओ को छूने से
उसे कोई नहीं रोक पायेगा ll
Rajeev Gupta jee.साहित्यकार नहीन तो साहित्य प्रेमी श्री !-
बेटा जो पहचान तेरी है समझो वह एह्सान मेरी है |
दुआ मिलेगी बनेगी किस्मत बूढों की शान खरी है ||
धन्यवाद !
आशीर्वाद साथ रहे ,सद्भाव -प्रेम मन में जगे |
मंगल मन की कह लेता जीवन सुखमय बने | |
सुबिचारों में ध्यान जो लगायेगे ,माना धरा पे चाँद उतर आएंगे |
आप! नाम का प्रभाव ओ दिखाएँगे,तो पतित-पावन सा तर जाएंगे ||