About The Author
मेरा नाम हरि पौडेल है।कविता लिखनी कब से सुरु की खास पता नही मुझे, लगता है शायद १५ या १६ सालका हुङ्गा।साहित्य की खास मुझे ज्ञान नही है फिर भी साहित्य से मुझे बहुत प्यार है और मै हिन्दी भाषी नही हुँ फिर भी हिन्दी से बहुत लगाव है। बस अपनी खुसि, आक्रोस, सहमति और विरोधको कागज मे उतारनेका बाल्यकाल से ही एक अच्छा होबी बन गया। जब समाज मे कुछ घटनाए घटती है जहाँ अपनी कमजोर हाथ पहुच नही पाती तब अपनेको लिखते हुए पाता हुँ।मेरी कविताए नेपाली, हिन्दी, भोजपुरी और डच भाषा मे है।