ठण्डी मौसम
************
ठण्डी मौसम
बैठा आग़ के पास
बड़ा सकून |१|
ठण्डी मौसम
वृक्षों में हलचल
उड़ती पत्तों |२|
मन्द हवाएं
हां, पत्तों का वारीसें
शीतल ज़िस्म |३|
दौड़ लगाते
खोकर भी स्वयं को
सुबह-शाम |४|
घुँगला चित्र
बेचैन हरकतें
नजानें क्या है ?|५|