खुशियों से भर जाये झोली तेरी l
हो सारी पूरी मुरादे तेरी ll
लग जाये तुमको उम्र भी मेरी l
हो सारी पूरी मुरादे तेरी ll
लगे न किसी की नज़र भी तुझे l
पलकों की छाँव में बिठा लू तुझे ll
मुश्किले तुझे कभी छू न पाये l
आगे ही आगे तू बढ़ती जाये ll
माँ बाप की आँखों का तू तारा l
उनकी उम्मीदों का तू सहारा ll
खुशियों से भर जाये झोली तेरी l
हो सारी पूरी मुरादे तेरी ll
लग जाये तुमको उम्र भी मेरी l
हो सारी पूरी मुरादे तेरी ll
हम सब का प्यार रहेगा सदा l
तुम खुश रहो बस यही है दुआ ll
खुशियाँ नई ले के आये यह दिन l
मुबारक हो तुमको यह जन्मदिन ll
रचनाकार
राजीव गुप्ता