‘देश प्रेम-विश्व बन्धुत्व’
जापानी दिल को साथी हैं,हृदय में अपने सदा बसा लो। चाइना मेरा सहपाठी है,बढ़ कर उसको ध्यान करा दो।। रशिया सदा जी रचा-पचा है,हृदय की बात उसे बता दो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। कनाडा कंत हमारा प्यारा,सारे जहां में झंडा लहरा दो। साउथ अफ्रीका जाँ से प्यारा,राष्ट्र पिता की याद दिला दो।। हृदय में छाया कवि इराक,ये बातें सबको बतला दो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। हर दिल में बसता नेपाल,धर्म की ज्योति दिल में जगादो। मलेशिया मन-भावन मेरा,नौजवान प्रीति गीत सुना दो।। इंडोनेशिया खतरा टाले,डंका का कर सभी बजा दो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। बंगला देश बनाया हमने, बढ़- आगे -सबको बतला दो। संधि बंधु किया था लंका में जा,रामविभीषन कहके सुनादो।। भव्य भूटान दरिया दिल है, प्यार के फूल पथिक फैला दो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। भारत खण्ड अफगान हमारा,प्यारा भारत को जा सुना दो। तिव्वत प्यार की भाती मेरी,हृदयस्पर्शी तू गीत सुना दो।। मारीशस मन-भावन साथियोंं,सुन्दर मंगल सद्भावना लादो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। इजराइल भी मोदी-मित्रता,न्यूयाँर्क बार्ता सब बता दो। गृहमंत्री राज जी भी जायें,बढ़ेंगे मित्रता हाथ बता दो।। भारत में रક્ષા के उपकरण,आते-जाता कह सुना दो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। आस्ट्रिया वर्षबीस सो बारह में,हजारअट्ठाइस लीछलांगबतादो। फेमलिक बाँगगार्टनर ऊँचाई से छलांग ली थी जनता को जगादो। एलनयूस्टेस रिकार्ड न्यूमेक्सिको हजार पैतिस फीट सफल बतादो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। गूगल उपाध्यક્ષ को सुखमंगल का नमन जन-जन को सुनादो। भारत प्रथम प्रयास मे मंगलपर पहुचा दुनियां को बतला दो।। स्वीडन सुखद सोच वैજ્ઞાनिक भारतीय में काबिलियत सुनादो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।। काबिलियत की कमी नहीं,सेंडबर्ग जी कहते हैं बता दो। इंतजार विश्व-प्रसिद्ध नोबल समान का समय आया सुनादो।। भारत भारत की काबिलियत, विश्व-बन्धुत्व जन-जन जगादो। नौजवान गीत प्रीत जगा दो,भारत है खुलकर बतला दो।।2।।
“नौजवान एक गीत सूना दो !”
भारत की तकदीर सजा दो, नौजवान एक गीत सूना दो |
चट्टान आये बीच डगर में, आगे बढ़ तुम उसे हटा दो ||
दूध की ताकत माँ का खून ,दुश्मन को जाआज चखा दो|
चमकोगे बनकर अमन तारा ,दुनिया को जा राह दिखादो ||
राम राज हो सही कल्पना ,जनजन को जाकर सिखला दो|
साबरमती सिसके न तेरी ,मानवता का पाठ पढ़ा दो||