दोस्ती इस जहाँ में है सब से बड़ी,
है ये मुझ से बड़ी, है ये तुम से बड़ी,
है यही बस दुआ दोस्ती के लिये,
ये सलामत रहे ज़िन्दगी में मेरी ।
दोस्ती ये हमारी कभी कम ना हो,
तुम रहो ना रहो, हम रहें ना रहें,
दोस्ती से ना पहचान अपनी बने,
यार, हम दोस्ती को एक पहचान दें ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
ये शायरी नहीं मेरे दिल का सुकून है,
इंसानियत से नम मेरे दिल का ये खून है ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
ज़माने ने देखो किया क्या तमाशा
तमाशाई भी हम तमाशा भी हम हैं ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
वो कश्ती में मेरी बनाके सुराख़
पूछते हैं की हमसे ख़ता क्या हुई ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
ज़र्रा ज़र्रा इस ज़मीं का जोगियों से कह रहा
जो है तेरा ये वतन, वो ही चमन अपना भी है ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
मास जनवरी दिन शनि, उन्यासी था वर्ष ।
अग्र दिवस छब्बीस को, जीवन का उत्कर्ष ।।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
नव वर्ष सदा ही आता है,
गत वर्ष चला भी जाता है,
पर जाते-जाते भी हमको,
कुछ यादें देकर जाता है ।
कुछ मीठी कुछ खट्टी यादें,
कुछ रोती कुछ हंसती यादें,
कुछ सुलझी-अनसुलझी यादें,
हाँ यादें देकर जाता है ।
बीती यादों की आभा तुम,
जीवन को आलोकित कर दो,
है मेरी शुभकामना यही,
नव वर्ष तुम्हें मंगलमय हो ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
नव वर्ष तुम्हारे जीवन में,
सौंदर्य नया सा इक भर दे ।
यह वर्ष तुम्हारे मानस के,
दीपों को आलोकित कर दे ।
सपनों की इस रंगोली को,
रंगीन रंगों से यह कर दे ।
है मेरी शुभकामना यही,
नव वर्ष तुम्हें खुशियाँ ही दे ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
ऊपर जो है भगवान बसा,
वो हमें सहारा देता है ।
है देर मगर अंधेर नहीं,
ये ही जग सारा कहता है ।
रवि ढलता तो उगता भी है,
सब समय बराबर रहता है ।
ग़म हैं ग़र तो खुशियाँ भी हैं,
दुःख पर सुख आता रहता है ।
सब अँधेरे छंट जायेंगे,
इस वर्ष मेरा दिल कहता है ।
जो हार कभी भी ना माना,
हर जंग वही तो जीता है ।
XXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXXX
आदमी ज़िन्दगी को जान पाया नहीं
क्या बताऊं कि मैं भी तो इंसान हूँ ।
– हिमांशु