गीता मे भरा हुवा ज्ञान देखा
बाइबल मे जिशश महान देखा
ह्त्या कर रहे हैं अल्लाह के नाम पर
हिन्सा रहित कुरान देखा
भोग-विलास सब त्यागने वाले
शिद्धार्थ बुध्द का ध्यान देखा
इस्वर एक हैं ‘सतनाम’ कहते
गुरु ग्रंथ साहिब का बयान देखा
किया नहीं किसी ने वास्ता मानवता की
सभी धर्म मे मानवता की बखान देखा
हरि पौडेल
नेदरल्याण्ड
०८-१०-२०१४