About The Author
अरुण अग्रवाल पिता- श्री रमेश चन्द, माता-श्रीमती संतोष अग्रवाल जन्मतिथि 04 अक्तूबर 1986, जन्मस्थान- बागपत, यू0 पी0
कविताओं से मेरा संपर्क बचपन से रहा है। मैथिली शरण गुप्त, हरिवंशराय 'बच्चन' और गोपाल दास 'नीरज' का बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूँ। मुझे सभी विषयों पर कविता लिखने का शौक है।