नेता जी ने मंच से जनता को
संबोधित करते हुए कहा !
मित्रो आज में आप को बहुमत का फार्मूला
देने वाला हूँ
जनता आप बहुत भोली है
सदियों तक दमन का शिकार हुई
जातिवाद के नाम पर जुल्म सहा
ये वक़्त है आगाज का
हर जुल्म के हिसाब का
अपनी सरकार बनाने का
पूर्ण बहुमत लाने का
अधिक से अधिक जनसंख्या बढ़ाना का
हम तो राम भरोसे पद पा गए
अपनी नेता गिरी के कर्ज चुका गए
भविष्य में नहीं देखता ऐसा चमत्कार है
तो हे! मेरे वोटर दाता
मेरी तुम से पुकार है
एक और एक ग्यारह हो जाओ
अपनी तादात बढ़ावो
बच्चों की न करना फिक्र
योजनाओ की भरमार है
जन्म से मरण तक उनकी जिम्मेदारी हमार है
तुम बस मेरा वोट बैंक को बढ़ाव
नेता विकास तो वोटर बैंक का विकास
का फार्मूला अपनाओ
Its very good comment on current political system.
Thanks for your comment,Mr Sandeep
बहुत ही उम्दा लिखा है
Thanks Nivatiya
नेता जी छुट्टी हो गई, बहुत सुन्दर
Thanks arun ji