About The Author
जन्म : १९६६ आरा , बिहार के संदेश थाने के तीर्थकौल गांव में। शिक्षा : एमए, राजनीति विज्ञान १९८९ में अमान वूमेन्स कालेज फुलवारी शरीफ पटना में अध्यापन से आरंभ कर १९९४ के बाद अबतक दर्जन भर पत्र-पत्रिकाओं अमर उजाला , पाटलिपुत्र टाइम्स , प्रभात खबर आदि में संवाददाता , उपसंपादक और संपादकीय प्रभारी व फीचर संपादक के रूप में कार्य। किताब : दो कविता संग्रहों , परिदृश्य के भीतर , ग्यारह सितंबर व अन्य कविताएं का प्रकाशन। कविता की आलोचना पर 'अंधेरे में कविता के रंग' नाम से एक किताब और राममनोहर लोहिया-जीवन दर्शन नाम से एक किताब, देश की तमाम हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं जैसे - हंस,वसुधा,तदभव,समकालीन तीसरी दुनिया, जनमत, जनपथ,पाखी,कंकसाड, शुक्रवार,कथादेश,आलोचना,इंडिया टूडे, आउटलुक,हिन्दुस्तान, कादंबिनी,कृति ओर,पब्लिक एजेंडा, रचना समय, नवभारत टाइम्स, जनसत्ता,नई दुनिया, दैनिक जागरण आदि में कविता , कहानी , समीक्षा और आलेखों का नियमित प्रकाशन। कैंसर पर एक किताब शीघ्र प्रकाश्य। संपादन : 'संप्रति पथ' नामक साहित्यिक पत्रिका का दो सालों तक संपादन। 2007 से 2010 तक 'मनोवेद' त्रैमासिक पत्रिका के कार्यकारी संपादक। वर्तमान में कल्पतरू एक्सप्रेस हिन्दी दैनिक में स्थानीय संपादक