1-‘
तलवार की हर धार पे
सनसनी लेकिन,
माशुक की फुफकार से
यमलोक में कोहराम।
2-
बिकता नहीं ईमान गर
करता खुदा की बात,
वो जन्नत मसीहा की नहीं
आदमी का दाम।
3-
न दर्द जिस चिराग में
कहाँ फिर रोशनी गोया,
मरे पे नसीब जन्नत
या,इशारा जिन्दगी का।
4-
बनाना गर हमें होता
मसीहा अपने दिल का तो,
कर खुदा की याद
खुदा का रूप दे देते।
5-
उतारो चाँद को नीचे
मगर ना आसमां उतरे,
उठाए जिसे सिर आदमी
वो मंजर कहाँ उतरे?
6-
नहीं शर्म जिसकी आँखों में
उसका कौन हो अपना,
दिल बद्दुआ देगा
ठगा जब जिसको जाएगा।
7-
कहते नहीं मगर करते हैं
तकाज़ा सद-हैफ़,
माँगने का आबरु भी
अनोखा ढंग है यारब।
8-
हुआ गर इश्क ही होता
भला क्यों दिल लगे दुःखने,
यहाँ हर आँख से
लावा बरसता बेवफ़ाई का।
9-
मैं बस्ती फ़कीरों की
यहाँ क्या माँगने निकला,
यहाँ तो आँख से आँसू
जुबां से सिसकियां बंटतीं।
10-
खुदा ने जिन्दगी बख्शी
सुधारो दीन तो अपना,
बँट गया मजहब यहाँ
और खुदा का नाम।
[email protected]/9910198419