1-
आतिशकदा लगता है
दागे-पलंग आखिर,
जब दो दिलों के दरम्यां
बेमुद्दआ बगावत हो।
(कफ़न का बाजार)
2-
उसकी किसी बात का
मैं क्यों बुरा मानूं,
शायद दिलों के जाम में
कम रही शराब।
3-
आशिकोँ की बात का
कैसे यकीं कोई,
दिल की अगर बात तो
दर्द से रिश्ता।
4-
हमने गमे-इश्क में
जाते हुए उनको,
बेबसी के हाल पे
रोते हुए देखा।
5-
मैं रसाइल में अगर
छप गया होता,
वो सामने करके नजर
पढ़ती न क्या मुझे?
6-
क्या नहीं बिकता
इस शहर में यारब,
मिले खरीददार तो
ईमान का सौदा।
7-
बाबत उनसे इश्क की
पूछा किए जो हम,
मुस्कुराकर यूँ कहा
बोला कीजिए कम।
8-
गई बात तो गवाहों का
क्या करोगे यारब,
गमे-दिल को सताओ तो
मानो उनकी बात।
9-
ज़नाज़ा फिर वहीं निकला
जहाँ तकदीर रूठी थी,
जुबां से फिर वही खन्जर
दिवाली इसको कहते हैं।
10-
सनद रहे
न कोई मुसाहिब तू,
मंजिलें और भी हैं
कारवाँ के लिए।
[email protected]/9910198419