गुलाब का सौन्दर्य
गुलाब का सौन्दर्य
ऐ गुलाब तुम्हारा रूप,
एक कमाल है ।
जिस हाथ में जाए,
वो एक धमाल है ।
तुम्हारी खुशबू को प्रकृति ने दिया,
एक अदभुत उपहार है ।
तुम्हारी एक एक पत्ती,
बालक समान है ।
जो दिखने में,
भगवान का अवतार है ।
वो एक तू ही है,
सिर्फ तू ही है जो मित्रता का आधार है ।
तुम्हारी खुशबू से,
महका आँगन एक गुले-गुलजार है ।
तुम्हारी चाहत में,
हर कोई बेकरार है ।
ऐ गुलाब तू एक धमाल है,
तुम्हारी एक-एक पत्ती धमाल है ।
तुम्हारे समूह से बना गुलदस्ता,
बेहद स्वर्ग का आभास है ।
देवेश दीक्षित
9582932268
aapki rachna bahut hi achhi hai , agar aap Ganga Maiya par koi lekh ya kavita likh sakte ho to jarur likhiye
Dhanyavad
Devraj
Please give me your contact no.