About The Author
नितेश गुज्जर गावँ पातन-टोकस ,जिला हिसार निवासी है। ये एक मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते है। इनके पिता कृषि कार्य करते है व इनकी माता गृहणी है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा गाँव के ही सरकारी स्कूल से हुई है। इनकी इंटर कॉलेज की पढाई जारी है। इनकी बचपन से ही हिंदी साहित्य में रूचि थी। ये कराटे के खिलाडी भी है। राज्य स्तर, रास्ट्रीय स्तर व अंतर्रास्ट्रीय स्तर पर अनेक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और जीत भी हासिल की। जिसमें 2011 में रास्ट्रीय स्तर पर जयपुर, राजस्थान में हुई प्रतियोगिता में कांस्य पदक व भूटान की राजधानी थिम्पू में आयोजित हुई अंतर्रास्ट्रीय प्रतियोगिता में रजत पदक प्रमुख है।
्